साइकिल से अपील करते रहे डीएम- एसपी

Sat, 14Jan 2017

मद्य निषेध को लेकर आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने को लेकर चल रहा जागरूकता अभियान और तेज हो गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में शहर में साइकिल रैली निकाली गई। ¨मज स्टेडियम से निकली साइकिल रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों से मानव श्रृंखला में भागीदारी निभाने की अपिल  की  जाती रही। इससे पूर्व ¨मज स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया गया। मानव श्रृंखला को लेकर एसएस बालिका हाई स्कूल की छात्राओं ने भी रैली निकाली। जिसे सदर एसडीओ मृत्युजंय कुमार, वरीय समाहर्ता डीपी शाही, राजीव रंजन ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। वहीं सिधवलिया में जीविका दीदियों ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस रैली में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ¨सह तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक हरेंद्र नाथ भी शामिल रहे। मानव श्रृंखला को लेकर सदर ब्लाक परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ किरण कुमारी भी मौजूद रहीं। मांझा प्रखंड के सभी विद्यालयों में मानव श्रृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान कोइनी में जीविका दिदियों ने मद्य निषेध जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। थावे के उत्क्रमित हाई स्कूल सेमरा में प्रभात फेरी निकाल का मानव श्रृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर संकुल समन्वयक संजय कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार मधुकर, धुपेन्द्र प्रसाद, रवि कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, रानीकुमारी, पूनम कुमारी, साहिना परवीन आदि मौजूद रहीं।
Ads:






Ads Enquiry