Gopalganj News: मुख्यमंत्री के आगमन पर सतर्क दिखे एसटीएफ के जवान

Mon, 19Sep 2016

मुख्यमंत्री के आगमन पर एसटीएफ के जवान भी पूरी तरह से सतर्क दिखे। रविवार की सुबह नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने बाइक से शहरी इलाके से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक में पेट्रो¨लग की। पेट्रो¨लग में लगाए गए जवानों का दस्ता शहर के सभी चौक चौराहों से होकर गुजरा।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के पूर्व एसटीएफ की टीम ने एसआइ रंजीत कुमार व नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बाइक पर सघन पेट्रो¨लग की। यह टीम शहर के मौनिया चौक, डाकघर चौक, बंजारी मोड़, जादोपुर मोड़, हजियापुर मोड़, अरार मोड़, घोष मोड, अंबेडकर चौक व जंगलिया मोड़ आदि मार्गों से होकर गुजरी। पेट्रो¨लग में लगाई गई एसटीएफ टीम के साथ शामिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सुरक्षा को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस पेट्रो¨लग में बाइक पर दर्जनों की संख्या में जवान शामिल हुए।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry