Gopalganj News: सामने आई लापरवाही, जांच टीम को बरगलाते रहे कर्मी

Sun, 18Sep 2016

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में मलेरिया, डेंगू एवं चिकन गुनिया जैसे बीमारियों को रोकने के लिए जिले में कई प्रखंडों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन छिड़काव टीम द्वारा इसमें काफी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. चंद्रिका प्रसाद, एसएमओ डा. एके चौधरी सहित तीन सदस्यीय टीम ने औचक निरीक्षण किया तो लापरवाही सामने आई। दवा छिड्काव करने वाली टीम जांच दल को तीन घंटें तक बरगलाती रही। छिड़काव कर्मी जांच टल को कभी इस गांव तो कभी उस गांव टहलाते रहे। लेकिन दवा छिड़काव में बरती जा रही लापरवाही का राज खुल ही गया। लापरवाही सामने आने पर क्षेत्र के सुपरवाइजर का तत्काल डिमोशन कर दिया गया। जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि जांच टीम हथुआ प्रखंड के सुहागपुर पहुंची थी। छिड़काव हो चुके घरों की जांच की गई तो लापरवाही सामने आई। जिन घरों में छिड़काव किया गया था, उन घरों में जांच करने पर पाया गया कि बहुत ही कम मात्रा में दवा का प्रयोग किया जा रहा है। जो मच्छर को मारने में भी सक्षम नही है। उन्होंने कहा कि कई टीमों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry