Gopalganj News: नकदी सहित 5.50 लाख की संपत्ति चोरी

Tue, 20Sep 2016

कटेया थाना क्षेत्र के गौरा टोला बेलाडीह गांव में चोरों ने छत के सहारे एक मकान में प्रवेश कर नकदी सहित करीब साढ़े पांच लाख के संपत्ति की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद चोर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार कटेया थाना के गौरा टोला बेलाडीह गांव की चमेली देवी तथा उसके परिवार के लोग रात्रि समय अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच मौका देखकर कुछ चोर चमेली देवी के मकान की छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते उनके घर के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद चोरों ने उनके मकान के कमरों में रखे गए करीब पांच लाख रुपये मूल्य के कीमती आभूषण तथा 35 हजार रुपये नकदी सहित साढ़े पांच लाख के संपत्ति की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद सभी चोर भाग निकलने में सफल हो गए। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब वे सुबह सोकर जगे। घटना की जानकारी होने के बाद चमेली देवी कटेया थाने पर पहुंचीं तथा इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यूपी के बार्डर इलाके में बढ़ी चोरी की घटनाएं

यूपी के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। कटेया, पंचदेवरी तथा कुचायकोट प्रखंड में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए लोग रतजगा कर रहे हैं। पुलिस के आंकड़ों की मानें तो जुलाई माह से लेकर अबतक इन तीनों प्रखंडों में चोरी की एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके इस इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अबतक लगाम नहीं लग सका है। कटेया थाना क्षेत्र में गत सप्ताह की भीषण चोरी की घटना हुई थी। बावजूद इसके चोर गिरोह का अबतक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry