Gopalganj News: पियक्कड़ों के खिलाफ चला अभियान, चार गिरफ्तार

Sat, 18 Jun 2016

शराब के धंधेबाजों के साथ ही अब दारू पीकर घूमने वालों पर भी उत्पाद विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर दारू पीने वालों की धरपकड़ अब तेज हो गई है। शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न इलाकों में पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चलाकर शराब पीकर घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने चार बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब पीकर कुछ लोग कुचायकोट के बथना कुटी में घूम रहे हैं। इस सूचना पर वहां पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने वहां मौजूद लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच शुरू कर दिया। इस दौरान जांच में शराब पीने का मामला सामने आने पर उत्पाद विभाग की टीम ने मोतिहारी जिले के गणेशपुर थाना के गणेशपुर गांव निवासी केशव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि यहां से जांच पड़ताल करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट प्रखंड के बढ़वा पहुंची कर वहां घूम रहे लोगों की ब्रेथ एनलाजर से जांच करने लगी। इस दौरान शराबी पीने की पुष्टि होने पर टीम ने इसी प्रखंड के बंजरिया गांव निवासी संजय उपाध्याय तथा चतुरगुप्त राय को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विशंभरपुर थाना क्षेत्र के भरतियां गांव में छापामारी कर चार बोतल शराब के साथ यहां के निवासी सत्येंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। बाद में इन चारों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया

Ads:






Ads Enquiry