Thu, 19 May 2016
बरौली थाना क्षेत्र के संदली परसा गांव से ढाई लाख रुपये दहेज की रकम के लिए एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के उचकागांव निवासी मोहम्मद सलीम की बेटी हसन तारा खातून का विवाह वर्ष 2012 में मुस्लिम रीति रिवाज से बरौली थाना क्षेत्र के संदली परसा गांव के चमन अली के साथ हुआ था। शादी के बाद विवाहिता को एक पुत्र को हुआ। जो अभी दो साल का है। परंतु उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज की रकम के लिए विवाहिता को प्रताडि़त किया जाने लगा। वहीं एक दिन विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया। मामले में विवाहिता हसन तारा खातून के आवेदन पर अपने पति चमन अली, ससुर रफीक मियां, ननद रुमाना खातून सहित छह लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।