Tue, 24 May 2016
जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में दस लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उंचकागांव थाना क्षेत्र के सतकोठवां गांव में वोट देने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उषा देवी तथा उसके पति राजकुमार मांझी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में अनुसूचित जाति थाने में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मोहम्मद मुस्तफा को मारपीट कर घायल कर दिया। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में लाल प्रसाद, खलिफा प्रसाद तथा उषा देवी घायल हो गए। उधर मांझा थाना क्षेत्र के बहोरा हाता गांव में रास्ते के विवाद में कुछ लोगों ने अम्बिका महतो को उनके ही भाई पारस नाथ महतो ने मारपीट कर घायल कर दिया। मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बाबू टोला गांव में हुई मारपीट की एक अन्य घटना में शाहजहां खातून को घायल कर दिया गया।