स्कूल वैन हुई खराब तो नीचे उतरा छात्र, ऑटो ने रौंदा, मौत

Sun, 23 Apr 2017 03:08 AM (IST)
शनिवार की सुबह अपने घर जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशनपुर गांव से स्कूल जा रहे एक चार वर्षीय छात्र को गांव के समीप ही एक ऑटो ने रौंद दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण ऑटो चालक को पकड़ कर उसे मारने पीटने पर उतारू हो गए। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराने के बाद ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बाबू विशनपुर गांव निवासी जितेंद्र ओझा का पुत्र चार वर्षीय आदित्य कुमार अपने घर से स्कूल वैन में बैठकर स्कूल जा रहा था। लेकिन गांव के बाहरी छोर पर वैन खराब हो गई। वैन खराब होने पर चालक उसे ठीक करने लगा और अन्य बच्चों के साथ आदित्य कुमार वैन से उतर कर खेलने लगा। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक ऑटो ने आदित्य को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण ऑटो चालक को पकड़ कर उसे मारने पीटने पर उतारू हो गए। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराने के बाद ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय तथा दारोगा संतोष कुमार ने मृतक बच्चे के परिजनों का बयान दर्ज किया।

...तो बच जाती बच्चे की जान
 जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशनपुर गांव निवासी चार वर्षीय आदित्य कुमार शनिवार की सुबह स्कूल जाने के लिए वैन में सवार होकर अपने घर से निकाला। लेकिन किसी को क्या पता था कि वह स्कूल नहीं पहुंच पाएगा तथा रास्ते में ही हादसे का शिकार हो जाएगा। बताया जाता है कि वैन में सवार होने के बाद आदित्य वैन में बैठे अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए स्कूल जा रहा था। इसी बीच गांव के ही अंतिम छोर पर वैन खराब हो गई। जिसके बाद आदित्य अन्य बच्चों के साथ वैन से उतर कर सड़क पर खेलने लगा। इसी बीच उधर से गुजर रहे एक ऑटो ने उसे रौंद दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। वैन से उतर कर आदित्य के साथ खेल रहे अन्य बच्चे भी सदमे में आ गए हैं। ग्रामीण बताते हैं कि अगर स्कूल वैन खराब नहीं हुई होती तो यह घटना नहीं हुई होती। ग्रामीण इस घटना से गमगीन थे, लेकिन उनमें आक्रोशित भी झलक रहा था। उनका आक्रोश ऑटो चालक के साथ ही विद्यालय प्रबंधन पर भी था। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को सड़क पर खेलते हुए देखने के बाद भी चालक लापरवाही से ऑटो लेकर जा रहा था। वहीं स्कूल प्रबंधन वैन की देखरेख पर ध्यान देते तो वह रास्ते में खराब नहीं होती और ना ही बच्चे की जान जाती।

Ads:






Ads Enquiry