थावे में घर से बाजार गए युवक का अपहरण

Mon, 24 Apr 2017 03:03 AM (IST)
अपने घर से सब्जी खरीदने गए थाना क्षेत्र के विदेसी टोला निवासी एक युवक का अपहरण कर लिया गया। युवक के वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन इसके बाद भी युवक के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर उसके पिता ने रविवार को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि विदेशी टोला गांव निवासी रामनारायण यादव का पुत्र बिट्टू कुमार यादव शाम को थावे बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गया था। लेकिन उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं लौटा। काफी देर बाद भी युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। इस बीच परिजनों ने युवक के मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने काल रिसीव किया। जो पूछने पर कभी दिल्ली तो कभी वाराणसी का रहने वाला बता रहा था। इस मामले को लेकर युवक के पिता ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अपने पुत्र का अपहरण कर लेने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry