रियाद में दुर्घटना में थावे के युवक की मौत

Wed, 26 Apr 2017 03:07 AM (IST)
सऊदी अरब के रियाद में काम करने गए थावे थाना क्षेत्र के जगमलवा गांव निवासी एक युवक की काम के दौरान ही दुर्घटना में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि जगमलवा गांव निवासी सुदर्शन चौधरी के पुत्र अजय कुमार दो वर्ष पूर्व सऊदी अरब के रियाद में काम करने गए थे। वे सिबा अल जज जीरा कांट्रेक्टशन कंपनी में सें¨ट्रग कारपेंटर का काम करते थे। इसी बीच काम के दौरान ही दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मंगलवार को युवक की मौत की सूचना मिलते ही जगमलवा गांव का माहौल गमगीन हो। मृतक की पत्नी चांसी देवी सदमें में बार बार अचेत हो जा रही हैं। दुर्घटना के शिकार बने युवक के एक पुत्र तथा एक पुत्री है। परिजन तथा ग्रामीण युवक का शव रियाद से गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

Ads:






Ads Enquiry