Sun, 09April 2017
थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव के चंवर में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग चंवर में स्थित तीस बीघा खेत में लगी पूस में फैल गई। हवा के रुख के कारण गांव के भी आग की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया। हालांकि इस बीच ग्रामीण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे गांव आग की चपेट में आने से बालबाल बच गया। हालांकि बीस बीघा में लगी पूस जलकर राख हो गई।
बताया जाता है कि सुंदरपट्टी गांव के समीप चंवर में ग्रामीणों के खेत हैं। चंवर में पानी होने के कारण ग्रामीण चंवर स्थित अपने खेत में धान की खेती करते हैं। इस समय चंवर में स्थित खेतों में पूस लगी है। इसी बीच शनिवार की सुबह चंवर में लगी पूसा में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें गांव तक पहुंचने लगी। ग्रामीण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जिससे आग की चपेट में आने से गांव बच गया। हालांकि बीस बीघा में लगी पूस जलकर राख हो गई। जिन किसानों की पूस जली है उनमें सुरेंद्र ¨सह, तेगा ¨सह, हरेश ¨सह, कंलेश्वर ¨सह, सूचित ¨सह, प्रभु ¨सह, वीर ¨सह सहित अन्य किसान शामिल हैं।