Gopalganj News: अपहरणकर्ता की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस

Sun, 22 May 2016

दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र से एक युवक के अपहरण की घटना में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के लिए दिल्ली पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव में छापामारी की। घंटों चली तलाश के बाद पुलिस ने घटना में संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र से राहुल कुमार का अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में नरेला थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दिल्ली में ही नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के अजय कुमार को हिरासत में लिया। जब पुलिस ने अजय कुमार पर दबाव बनाया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस घटना में अपने ही गांव के अमरेंद्र कुमार की संलिप्तता के बारे में बताया। अजय कुमार से अपहरण की घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद दिल्ली के नरेला थाने की पुलिस रविवार को जिला मुख्यालय पहुंच गई। दिल्ली पुलिस ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से काकड़कुंड गांव में छापामारी की और अमरेंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया। उसे लेकर पुलिस रविवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry