थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव में शुक्रवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग में एक घर सहित एक लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी। बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी आनंद साह के घर में शुक्रवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर सहित घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सहित लगभग एक लाख रुपये की संपति जलाकर राख कर दिया। हालांकि बाद में कुछ लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।