Gopalganj News: आग लगाकर महिला ने दी जान, बेटी की भी मौत

नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गावं में सोमवार की देर शाम मायके जाने से मना करने पर एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगी लिया। जिससे जलने से महिला के साथ ही उनकी नौ माह की बेटी की भी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार तथा नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं।

बताया जाता है कि हरखुआ गांव निवासी सोनी शर्मा की शादी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के शिव सरेया गांव निवासी 27 वर्षीय छोटी देवी के साथ दो साल पूर्व हुई थी। इनकी एक नौ माह की बेटी भी है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम छोटी देवी ने अपनी सास से अपने मायके जाने के लिए कहा। लेकिन सास ने उन्हें मायके जाने से मना कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद छोटी देवी की सास भुजा भुजवाने गांव में चली गयी। इसी बीच मायके जाने से मना करने से नाराज छोटी देवी अपने नौ माह की बच्ची खुशी को गोद में लेकर घर के कमरे में चल गयी और कमरा बंद कर आग लगा लिया। जिससे मां और बेटी की जलने से मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी तथा नगर इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry