Gopalganj News: चावल के अभाव में एमडीएम बंद

Tue, 19 Apr 2016

थावे प्रखंड के कई विद्यालयों में चावल के अभाव में मध्याहन भोजन बंद है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला सिन्हा ने बताया कि मध्य विद्यालय सेमरा, प्राथमिक विद्यालय हरबासा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपट्टी तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुकुलवां कला में चावल के अभाव में मध्याहन भोजन बंद पाया गया। इस संबंध में प्रखंड एमडीएम प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि चावल का आवंटन होते ही विद्यालय में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry