Gopalganj News: पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार, दो साथी फरार

थाना क्षेत्र के पेटभरिया गांव के पास शुक्रवार की रात पुलिस ने छापामारी कर एक अपराधी को एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पेटभरिया गांव के पास सुनसान स्थान पर तीन लोग बैठक कर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापामारी किया। इस दौरान तीनों अपराधी भागने लगे। जिनमें से एक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि इसके दो साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवक की तलाशी लिया तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार किया गया युवक मठिया हरदो गांव निवासी दीपू कुमार सोनी बताया जाता है। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि भागने वाले उसके साथी मठिया हरदो गांव निवासी रवि कुमार और गुड्डू कुमार थे। उसने स्वीकार किया कि वह जमुनिया गांव निवासी एक व्यक्ति से हथियारों की खरीदारी कर उसे बेचता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस उसके फरार साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

Ads:






Ads Enquiry