Gopalganj News: जादोपुर में शराब बेचने का विरोध करने मारपीट

 जादोपुर थाना क्षेत्र के राम बलुआ गांव में अवैध तरीके से शराब की बिक्री किये जाने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि राम बलुआ गांव निवासी प्रभु राय के पड़ोस में कुछ लोग अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहे थे। जिसे देखने के बाद प्रभु राय ने पड़ोस के लोगों से कहा कि सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। जिसके बाद भी आप शराब बेच रहे हैं। प्रभु राय की शिकायत पर नाराज होकर पड़ोस के लोगों ने गाली गलौज प्रारंभ कर दिया। गाली गलौज का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रभु राय, मंजू देवी, अमृता कुमारी व अंजली कुमारी की जमकर पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry