Gopalganj News: डाककर्मी को पीट कर रुपया छीना

थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव में एक डाक कर्मी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर उनके पास मौजूद रुपया छीन लिया। घायल डाक कर्मी अजय सिंह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में घायल डाक कर्मी के आवेदन पर बरहिमा गांव के ही पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry