Gopalganj News: अब गांवों के खिलाड़ियों की निखारी जाएगी प्रतिभा

प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को अवसर देकर उन्हें आगे लाने की कवायद शुरु कर दी दी गयी है। अब गांवों युवा खिलाड़ियों को प्रखंड स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। प्रखंड स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले युवाओं को जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर भी खेलने का मौका दिया जाएगा। 17 से 25 आयु वर्ग के ग्रामीण युवक तथा युवतियों को अवसर देने के लिए डीएम राहुल कुमार के आदेश के आलोक में खेल समिति की बैठक बीडीओ मार्कण्डेय राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी, संकुल समन्वयक और हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान बीइओ सूरज लाल प्रसाद ने बताया कि सात अप्रैल को प्रखंड के स्वामी प्रकाशनंद रघुआ जमसड़ विद्यालय में सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के 17 से 25 आयु वर्ग के युवा महिला एवं पुरुष खेल प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इस खेल प्रतियोगिता में विद्यालय में नहीं पढ़ने वाले युवा भी भाग ले सकेंगे। लेकिन उन्हें छह अप्रैल तक प्रखंड कार्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा। खेल प्रतियोगिता में कुश्ती, बैडमिंटन, कबड्डी, एथलीट जैसे सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर दौड़, उंची और लंबी कूद और बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में बीडीओ मार्कण्डेय राय ने कहा कि प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जहां से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका मिलेगा। बैठक में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी डा. रामलखन प्रसाद, सीआरसी उपेंद्र नाथ द्विवेदी, वशिष्ठ प्रसाद, श्याम पाण्डेय, भरत सिंह, रामाआश्रय यादव सहित काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry