Gopalganj News: उड़ रही धूल, हिचकोले खा रहे लोग

 यूपी से जोड़ने वाली भोरे-भटनी पथ की बदहाली इस इलाके के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। इस सड़क पर उड़ रही धूल के बीच हिचकोले खाने को राहगीर विवश हो गए हैं। हालांकि इस सड़क की ऐसी स्थिति तीन किलोमीटर के दायरे में ही है। पर, तीन किलोमीटर तक बदहाल इस सड़क के हिस्से का जीर्णोद्वार करने के लिए प्रशासनिक पहल नहीं किये जाने से लोगों में रोष भी बढ़ता जा रहा है। इलाके के लोग बताते हैं कि दो प्रांतों की सीमा पर विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर पंचायत के दक्षिण तथा यूपी के भटनी के नंदपुर गांव के बीच लगभग तीन किलोमीटर सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। इस सड़क के टूटने से विजयीपुर, भोरे तथा कटेया प्रखंड के लोगों को भटनी जंक्शन तक पहुंचने में नाको चने चबाने पड़ते हैं। वे कहते हैं कि इस इलाके के लोग भटनी रेलवे जंक्शन से ही दिल्ली से लेकर मद्रास तक जाने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। लेकिन महज तीन किलोमीटर तक सड़क बदहाल होने से भोरे-भेंगारी मार्ग से 20 किलोमीटर उल्टी दिशा तय कर भटनी जंक्शन पहुंचना पड़ता है। इस इलाके लोगों ने तीन किलोमीटर बदहाल सड़क का जीर्णोद्वार करने की मांग प्रशासन से की है।

Ads:






Ads Enquiry