Thu, 14 Apr 2016
हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में किसी भी उत्सव या कार्यक्रम में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई होगी। रामनवमी को लेकर बुधवार को नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक में एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने यह जानकारी दिया। बैठक में एसडीओ ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब किसी भी उत्सव में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। अगर कोई प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने शहर के विभिन्न जगहों से निकलने वाले जुलूस के रूट चाट की जानकारी आयोजन समिति के सदस्यों से लिया। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान केवल लाउडस्पीकर का ही प्रयोग किये जाने की अनुमति होगी। डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीओ कृष्णा मोहन, नगर परिषद उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद मुन्ना राज, जय हिंद प्रसाद, रधुनाथ प्रसाद, बबलू पाण्डेय, सहमद हुसैन, विपुल अग्रवाल, मनीष कुमार, अमित कुमार, बजरंग दल के संयोजक पंकज सिंह, विनय कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।