Gopalganj News: बच्चे की मौत पर सदर अस्पताल में तोड़फोड़

 नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ला में कैलाश होटल के समीप रहने वाला एक दो वर्षीय बच्चा सोमवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे अपने घर की छत से गिर गया। बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया। लेकिन उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी। बच्चे के मौत के बाद चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लोग उग्र हो गए। उन्होंने इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान चिकित्सक से भी झड़प की गयी। सूचना मिलते ही नगर थाना तथा जादोपुर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर उग्र लोगों को शांत कराने में जुटी है।

बताया जाता है कि सरेया मोहल्ला निवासी सद्दाम हुसैन का दो वर्षीय पुत्र मोहम्मद आर्यन घर की छत पर था। इस दौरान वह अचानक छत से नीचे गिर गया। बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया। लेकिन उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी। बच्चे के मौत के बाद चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लोग उग्र हो गए। उग्र लोगों ने इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इमरजेंसी की कुर्सियां बेड को तोड़ दिया गया। रजिस्ट्रर फाड़ दिया गया। इस दौरान चिकित्सक से भी झड़प की गयी। उग्र लोगों के आक्रोश को देखते चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी वहां से भाग कर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना तथा जादोपुर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर उग्र लोगों को शांत कराने में जुटी है।

Ads:






Ads Enquiry