कटेया थाना क्षेत्र कटेया-पकहां मार्ग पर कल्याणपुर नहर पुल के समीप रविवार की सुबह तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों से लदा एक ट्रक पलट गया। जिससे एक बैल घायल हो गया। जबकि अन्य मवेशियों को आसपास के लोग लेकर चले गये। बताया जाता हे कि थाना क्षेत्र के कल्याणपुर नहर के पास रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे पशुओं से भरी एक ट्रक के पलट जाने से उस पर लदे सभी पशु नीचे गिर गये। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक पर दो दर्जन पशुओं को क्रुरता पूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था। ट्रक पलटते ही तस्कर और चालक वहां से फरार हो गये और पशु इधर उधर भागने लगे। आसपास के लोग पशुओं को पकड़कर लेकर चले गये। जबकि एक बैल मौके पर घायल अवस्था में मौजूद था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची हुयी थी। संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी थी।