Gopalganj News: भोरे में तीन घरों से 15 लाख की संपत्ति चोरी

थाना क्षेत्र के तिवारी चकिया गांव में शनिवार की रात चोरों ने तीन घरों से लगभग पंद्रह लाख की संपति की चोरी कर लिया। रविवार की सुबह चोरी की घटना की खबर सुनकर ग्रामीण चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये और सड़क को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया। बाद में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

बताया जाता है कि तिवारी चकिया निवासी प्रभुनाथ तिवारी के घर के सभी परिजन खाना खाने के बाद सोने चले गये। इसी बीच अज्ञात चोर घर के अंदर प्रवेश कर गये और लगभग लाखों रुपये की संपत्ति चुरा कर चोर फरार हो गए। इसी रात चोरों ने इसी गांव के राम केशव तिवारी तथा मिथिलेश तिवारी के घर में भी घुसकर नगदी, आभूषण सहित लगभग पंद्रह लाख की संपत्ति चुरा लिया। रविवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर ग्रामीण उग्र हो गये। उग्र ग्रामीणों ने लखराव बाग के समीप भोरे-मीरगंज मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। हालांकि बाद में सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे भोरे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने को चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

Ads:






Ads Enquiry