जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में सात लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में जबरन गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने मनिस्टर कुंवर को मारपीट कर घायल कर दिया। बरौली थाना क्षेत्र के नारायण बेलसंड गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने रामनरेश महतो को मारपीट कर घायल कर दिया। उधर हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर मालती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इसी थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव में दीपक कुमार गोड़ को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।