Gopalganj News: पंचायत समिति के दो क्षेत्रों में नए सिरे से नामांकन

विजयीपुर प्रखंड में पंचायत समिति के दो पदों के लिए आरक्षण रोस्टर में बदलाव के साथ ही यहां नए सिरे से नामांकन दाखिला होगा। आयोग ने आरक्षण रोस्टर में बदलाव के साथ ही प्रखंड के दो पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन को रद करते हुए आगामी 26 मार्च से दोबारा नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था का निर्देश जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर प्रखंड में पहले चरण में ही पंचायत चुनाव कराया जा रहा है। इस चरण में प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, पंच व ग्राम पंचायत के सदस्य के पदों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी थी। नामांकन दाखिला की प्रक्रिया समाप्त होने के दिन इस बात का खुलासा हुआ के विजयीपुर प्रखंड के पंचायत समिति के दो निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण रोस्टर ठीक नहीं है। इस बात की जानकारी होने के बाद प्रखंड के पंचायत समिति के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 व 19 के संबंध में आयोग को सूचना दी गयी। आयोग ने पूरे मामले की जांच के बाद इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में गत 18 जनवरी को घोषित आरक्षण को रद करते हुए नए आरक्षण को मंजूरी दी। आयोग ने नया आरक्षण तय किये जाने के बाद छठे चरण के पंचायत चुनाव के साथ ही इन दोनों पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रों में भी नए सिरे से नामांकन कराने का निर्देश जारी किया है।

क्या है नया आरक्षण

विजयीपुर प्रखंड के पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 अब अनारक्षित महिला कोटि में होगा। जबकि पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 अनुसूचित जनजाति अन्य कोटि में होगा। इसी कोटि के अनुसार इन दोनों क्षेत्रों में नामांकन दाखिला का कार्य 26 मार्च से प्रारंभ होगा।

Ads:






Ads Enquiry