थाना क्षेत्र के तिवारी चकिया गांव में शनिवार की रात हुई चोरों को लेकर थाना में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें तिवारी चकिया निवासी राजीव रंजन तिवारी ने अपने ही गांव के मनोज राम सहित चार लोगों के विरूद्ध साढ़े तीन सो ग्राम सोना, तीन किलो चांदी, चौदह लाख के गहने, कपड़े तथा दो लाख रुपये नगद की चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी प्राथमिकी में प्रभुनाथ तिवारी ने चार लाख नगद व नौ लाख के गहने चुराने का आरोप लगाते हुए अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।