Gopalganj News: अनुकंपा के आधार पर 23 लोगों को मिलेगी नौकरी

जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में 23 आवेदकों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी है। आवेदनों को स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलेगी। जिन लोगों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलेगी, उनमें से कई आवेदन पिछले कई वर्ष से लंबित थे।

जिला स्थापना शाखा के सूत्रों ने बताया कि जिला अनुकंपा समिति की बैठक में आए दो दर्जन से भी अधिक आवेदनों पर विस्तृत विमर्श किया गया। विमर्श के बाद आए आवेदनों में से कुल 23 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि तृतीय व चतुर्थ वर्ग में कार्य करने वाले कर्मियों के निधन के बाद उनके आश्रितों को नौकरी के लिए आए आवेदनों का बैठक में निष्पादन किया गया। जिन आवेदनों के आवेदन को बैठक में स्वीकृति दी गयी, उनमें अंशु कुमार, राजेश साह, राजन कुमार श्रीवास्तव, पन्ना लाल राउत, पूजा देवी, तनवीर आलम, नन्हें बांसफोर, राजकुमार यादव, विकास कुमार कश्यप, सोनू कुमार पटेल, मोनू कुमार गुप्ता, फैयाज आलम, अहमद रजा, कांवर प्रसाद, मुकेश कुमार मांझी, धनोज तिवारी, रमेश कुमार भगत, ज्योत्सना रानी, राहुल आर्य, नागेन्द्र कुमार शर्मा, विकास कुमार ठाकुर, निखिल कुमार प्रभाकर तथा मनोहर कुमार शामिल हैं। समझा जाता है कि आगे की कार्रवाई के बाद इन्हें नौकरी मिल सकेगी।

Ads:






Ads Enquiry