नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 स्थित अपने घर से किसी काम से निकला एक दस वर्षीय बालक गायब हो गया। घटना को लेकर गायब बच्चे की मां बेबी देवी के बयान पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में बेबी देवी ने कहा है कि उनका दस वर्षीय पुत्र संदीप कुमार सामान लाने के लिए घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।