पंचायत चुनाव को लेकर आगामी 28 मार्च से प्रखंड क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने को देखते हुए प्रशासन से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सातवें चरण में 28 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन होगा। जिससे देखते हुए 28 मार्च को नामांकन कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों को नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है।