उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ गांव स्थित एक डीलर की दुकान पर बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की शाम फायरिंग कर सनसनी फैला दी। हालांकि दुकान पर बैठे डीलर के पुत्र इस फायरिंग में बाल बाल बच गए। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद तथा थानाध्यक्ष नवीन कुमार मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जाता है कि रघुआ गांव निवासी विरेंद्र सिंह की जनवितरण की दुकान है। इनकी एक दुकान गांव में भी है। शनिवार की शाम गांव स्थित दुकान पर विरेंद्र सिंह के पुत्र मोहन कुमार सिंह बैठे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अपराधियों ने रिवाल्वर से दुकान में फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस फायरिंग में दुकान में बैठे डीलर के पुत्र बालबाल बच गए। बताया जाता है कि फायरिंग की आवाज सुन जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते अपराधी बाइक से भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलते ही पर हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद तथा उचकागांव थानाध्यक्ष नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दिया है।