Gopalganj News: धर्मशाला के बाहर वृद्ध महिला का शव बरामद

फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां में शिव मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला के बाहर शुक्रवार की रात एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला का शव देखकर सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मिश्र बतरहां में शिव मंदिर के पास एक धर्मशाला है। शुक्रवार की रात कुछ ग्रामीणों ने धर्मशाला के बाहर एक वृद्ध महिला का शव पड़ा हुआ देख। महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी। इस बीच ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry