Gopalganj News: शिवशंकर हत्याकांड में 21 लोगों पर प्राथमिकी

शहर के हनुमानगढ़ी मोहल्ला के बिन टोली में साधु चौक निवासी शिवशंकर शर्मा की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में 11 नामजद सहित 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।

होली के दिन गुरुवार को शहर के साधु चौक मोहल्ला निवासी शिवशंकर शर्मा दूध देने के लिए अपने घर से ब्लाक मोड़ की तरफ गए हुए थे। दूध देने के बाद वे लौट रहे थे कि तभी हनुमानगढ़ी मोहल्ले के बिन टोली में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अधेड़ को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही उनके गांव के ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने साधु चौक मोड़ पर मृतक का शव रख कर एनएच जाम कर दिया। ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाना में बिन टोली निवासी रोहित कुमार सहित 11 लोगों को नामजद करते हुए 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया है। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं। उनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Ads:






Ads Enquiry