पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र में इस बार 1125 एकड़ खेत में ढैंचा लगायी जाएगी। इसके साथ ही 666 एकड़ में मूंग की खेती की जाएगी। ढैंचा तथा मूंग की खेती का निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके, इसको लेकर शनिवार को प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर कृषि सलाहकारों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कृषि विभाग के नोडल समन्वयक सुनील कुमार सिंह ने कृषि सलाहकारों को किसानों को ढैंचा तथा मूंग की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ढैंचा तथा मूंग की खेती से मिट्टी का वायु क्षरण रोका जा सकता है। इससे खेती की उर्वरा शक्ति भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस बार 1125 एकड़ में ढैंचा तथा 666 एकड़ में मूंग की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना होगा। शिविर में समर विजय राय, राजेश राय, जितेंद्र मिश्र, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, आत्म सिंह, रवि कुमार कुशवाहा सहित काफी संख्या में कृषि सलाहकार मौजूद रहे।