Gopalganj News: पंचायत समिति के दो सीटो की अधिसूचना जारी

 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विजयीपुर प्रखंड में पंचायत समिति के दो सीटों के लिए नए सिरे से नामांकन प्राप्त किए जाने के निर्देश के बाद शनिवार को इन पदों के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गयी। प्रखंड के पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 व 19 में नए सिरे से नामांकन दाखिला होगा। यहां नामांकन दाखिला दो अप्रैल व प्रतीक चिन्ह आवंटन सात अप्रैल तक होगा। लेकिन इन दोनों सीटों पर मतदान पहले चरण के मतदान के दिन यानि 24 अप्रैल को ही कराया जाएगा। जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर प्रखंड के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में अहियापुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 से 16 तक को शामिल किया गया है। इसी प्रकार प्रखंड के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 में अहियापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक से आठ तक को शामिल किया गया है। नए सिरे से आरक्षण लागू किये जाने के बाद पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 अब अनारक्षित महिला कोटि में तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 अनुसूचित जनजाति अन्य कोटि में होगा।

Ads:






Ads Enquiry