Gopalganj News: छठे चरण में 929 पदों के लिए अधिसूचना जारी

छठे चरण में दियारा इलाके से लगे मांझा प्रखंड के अलावा थावे प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन दोनों प्रखंडों में कुल 929 पदों के बाद सोमवार यानि 28 मार्च से नामांकन दाखिला की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इन दोनों प्रखंडों में नामांकन दाखिला का कार्य दो अप्रैल तक चलेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार पूरे जिले में आठ चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके तहत शुरुआत के पांच चरण में नामांकन दाखिला की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। होली के बाद शेष तीन चरण में से छठे चरण में मांझा व थावे प्रखंड में चुनाव होगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभू नाथ ने बताया कि थावे व मांझा प्रखंड में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी के सदस्य के लिए चुनाव कराया जाएगा। इनमें से जिला परिषद की सीट को छोड़कर अन्य पदों के लिए प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। बीडीओ संबंधित प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी होंगे। इसके अलावा जिला परिषद के लिए सदर अनुमंडल के एसडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि छठे चरण का मतदान 14 मई को कराया जाएगा।

भीड़ के मद्देनजर सतर्कता के निर्देश

सोमवार से प्रारंभ हो रहे नामांकन दाखिला कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालयों में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही थानाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। साथ ही नामांकन के समय फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं।

31 पंचायतों में होगा चुनाव

छठे चरण में 31 पंचायतों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इन तीस पंचायतों में मांझा प्रखंड की 30 तथा थावे प्रखंड की 11 पंचायतें शामिल हैं। इस चरण में कुल 32 जिला परिषद की सीटों में से चार सीटों तथा पंचायत समिति की 320 में से 41 सीटों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार सरपंच के 31 तथा 411 ग्राम पंचायत सदस्य तथा इतने ही पंच के पदों पर चुनाव कराया जाएगा।

क्या है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

छठा चरण :- मांझा व थावे प्रखंड

* नामांकन दाखिला : 28 मार्च से 2 अप्रैल तक।

* नामांकन पत्रों की जांच : 5 अप्रैल।

* नाम वापसी की तिथि : 7 अप्रैल।

* प्रतीक चिन्ह आवंटन : 7 अप्रैल।

* मतदान की तिथि : 14 मई।

Ads:






Ads Enquiry