Gopalganj News: भरी आंखों से लालू प्रसाद ने भांजा को दी श्रद्धांजलि

 पंचदेवरी के चक्रपान गांव पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने भांजा बैजनाथ यादव को भरी आंखों से श्रद्धाजंलि अर्पित की। रविवार की शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हेलीकाप्टर से पंचदेवरी उच्च विद्यालय के परिसर में पहुंचे। यहां से ये वाहन के काफिले के साथ सीधे अपनी बहन के घर पहुंचे और भांजा के शव यात्रा में शामिल हो गए। चक्रपान गांव निवासी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बहन गंगोत्री देवी के पुत्र 50 वर्षीय बैजनाथ यादव किशनगंज में रहकर व्यवसाय करते थे। बीते 18 मार्च को ब्रेन हेमरेज से इनकी हालत बिगड़ने पर इन्हें सिलीगुड़ी के अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान इनकी तबीयत में सुधार हो रहा था। लेकिन शनिवार की रात इनकी तबीयत फिर काफी बिगड़ गयी और रात में इनकी मौत हो गयी। रविवार को उनका पार्थिव शरीर चक्रपान गांव पहुंचा। शाम करीब पांच बजे राजद सुप्रीमो अपने भांजा के अंतिम यात्रा में शामिल होने हेलीकाप्टर से पंचदेवरी उच्च विद्यालय के परिसर में पहुंचे। वहां से सीधे अपनी बहन के घर पहुंचने के बाद राजद सुप्रीमो अपने भांजा के शव यात्रा में शामिल हो गए। लालू प्रसाद यादव के चक्रवात पहुंचने को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया, हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, एसडीओ प्रमोद कुमार भी वहां मौजूद रहे। शव यात्रा में राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, प्रमोद राम, सुरेश चौधरी, मुकेश यादव, विशाल यादव, एस हक, राजकिशोर यादव, चंद्रिका यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Ads:






Ads Enquiry