Gopalganj News: संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की मौत

सिधवलिया थना क्षेत्र के शेर गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी को उल्टी के कारण तबीयत बिगड़ने पर शनिवार की रात प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया गया। जहां इलाज शुरू होने से पहले की किशोरी की मौत हो गयी। बताया जाता है कि शेर गांव निवासी रेनू कुमारी को परिजनों ने शनिवार की रात करीब ढाई बजे इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया। परिजनों ने चिकित्सक को बताया कि किशोरी की उल्टी के कारण तबीयत काफी बिगड़ गयी है। लेकिन चिकित्सक जब तक इलाज शुरू करते किशोरी की मौत हो गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सक डा.देवकांत साह ने बताया कि किशोरी की मौत उल्टी के कारण नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि किशोरी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है या किसी बीमारी के कारण।

Ads:






Ads Enquiry