भूमि विवाद में दंपति को मारपीट कर किया घायल

थाना क्षेत्र के सुजावल गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक ग्रामीण तथा उनकी पत्‍‌नी सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर घायलों के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सुजावल गांव निवासी हरेंद्र मांझी का अपने ही गांव के निवासी रामभरोसा सिंह से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बुधवार को कुछ लोग हरेंद्र मांझी के घर पर पहुंच गए और उन्होने मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच उन्हें बचाने पहुंची उनकी पत्‍‌नी विद्यावती देवी तथा राजेश मांझी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर घायल हरेंद्र मांझी के बयान पर रामभरोसा सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry