प्रखंड के फतेपुर पंचायत के टोला दीघा में स्थित एतिहासिक तालाब की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान स्थानीय मुखिया और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। ग्रामीण जलकुंभी से पट गए इस तालाब की सफाई कराने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब हथुआ अनुमंडल का सबसे बड़ा तालाब है। दो सौ साल पुराने इस तालाब में मछली मार कर ही डेढ़ सौ परिवार की रोजी रोटी चलती है। लेकिन तालाब की देखरेख पर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से पांच से यह तालाब जलकुंभी से पट गया है। अब तो इसका पानी इतना प्रदूषित हो गया है कि रोज मछलियां मर रही हैं। जिससे डेढ़ सौ परिवार की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। ग्रामीणों ने पंचायत तथा स्थानीय प्रशासन से इस तालाब की साफ सफाई कराने की मांग किया। प्रदर्शन करने वालों में छोटन चौहान, लालबाबू चौहान, नागेंद्र चौहान, उदय चौहान सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।