शहर के हजियापुर कैथवलिया गांव स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इससे पूर्व बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव तथा मंत्री उत्तम पासवान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्राचार्य राजेश कुमार सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।