निरीक्षण में गायब पाये गए तीन शिक्षक

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लछवार का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला सिन्हा ने निरीक्षण किया। इस विद्यालय से तीन शिक्षक गायब मिले। बीइओ ने बताया कि अनुपस्थित पाये गए शिक्षक सरिता कुमारी, दिलीप कुमार साह तथा मेहरू नाज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry