बैठक में मतदाता सूची पर की गयी चर्चा

प्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित बीआरसी भवन के परिसर में बीडीओ निभा कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें मतदाता सूची पर चर्चा की गयी। इस दौरान बैठक में मौजूद डीसीएलआर विमल कुमार ने मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, गलत नामों को सही करने के बारे में बीएलओ को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं का निष्पादन हर हाल में 11 मार्च तक पूरा कर लेना है। बैठक में त्रिलोकीनाथ सिंह, आदम अली, विनोद सिंह, रबी सिंह सहित काफी संख्या में बीएलओ मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry