विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन को भारी संख्या में वाहनों की दरकार होगी। वाहनों की जरुरत को देखते हुए जल्द ही वाहन मालिकों को वाहन जमा करने के लिए नोटिस देने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। ऐसे में प्रशासन ने अधिग्रहित किये जाने वाले वाहनों के लिए किराये का निर्धारण कर दिया है। एक दिन के लिए अधिग्रहित बड़ी बस का किराया प्रशासनिक स्तर पर 2200 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा वाहन का ईंधन खुद प्रसाशन उपलब्ध करायेगा।