धान की बढ़वार रुकी

मौसम की मार से किसानों में अब निराशा फैलने लगी है। सावन के बाद भादो में भी जरूरत के अनुरूप बारिश नहीं होने से धान के पौधे की बढ़वार रुक गयी है। सब्जियों के पौधे में न फल आ रहे है और ना ही फूल। ऐसे में अगर कुछ दिन तक और बारिश नहीं हुई तो धान के साथ साथ सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाने की आशंका साफ दिखने लगी है। किसान कहते हैं कि लगातार तीन सीजन में मौसम की मार झेल रहे हैं। 
Ads:






Ads Enquiry