यहां योजनाएं बनाना, योजना के अनुसार निर्माण कार्य करना और फिर बाद में उस योजना को भूल देना नियति सी बन गयी है। इसी नियति की मार यहां के मत्स्य पालक भी झेल रहे हैं। सदर प्रखंड के तुरकहां में साढ़े तीन साल पहले मत्स्य प्रसार सह प्रशिक्षण केंद्र के लिए भवन निर्माण किया गया। तब सूबे के तत्कालीन मंत्री गिरीराज सिंह ने इस प्रशिक्षण केंद्र का धूमधाम से उद्घाटन भी कर दिया।
लेकिन इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ मत्स्य पालकों को मिलता इससे पहले ही इसपर ताला लटक गया।
लेकिन इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ मत्स्य पालकों को मिलता इससे पहले ही इसपर ताला लटक गया।