चोरी के छह मवेशी बरामद

गोपालपुर थाने की पुलिस ने मिश्राइन चक गांव में छापा मारकर चोरी के छह मवेशियों को बरामद किया। छापामारी के दौरान मवेशी लेकर जा रहे तीन लोग पुलिस को झांसा देकर भाग निकलने में सफल हो गये। घटना को लेकर पुअनि सोमारू राम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Ads:






Ads Enquiry