मांझा थाना क्षेत्र के सुदा साह टोला गांव के निवासी तथा ईट भट्ठा व्यवसायी रवीन्द्र प्रसाद ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसी गांव के मनोज कुमार तथा राजू सिंह के विरुद्ध थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने धोखे से तीन लाख का चेक लेने का आरोप लगाया है। पुलिस कांड अंकित कर मामले की छानबीन कर रही है।