बाइक पलटने से युवक घायल

मीरगंज-हथुआ पथ पर खानसामा गांव के समीप एक बाइक पलट जाने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि खानासामा गांव निवासी अली अख्तर के पुत्र दानिश बाइक से कहीं जाने के लिए अपने घर से निकले थे। इसी बीच गांव से ही दूर आगे जाने पर ही बाइक असंतुलित होकर पलट गयी। जिससे दानिश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

Ads:






Ads Enquiry