नगर थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से पंद्रह घर जलकर राख हो गये। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कोटवां गांव के ओसिहर प्रसाद के घर में महिलाएं खाना पका रही थी। इसी बीच उठी चिंगारी से आग ने उनके घर को अपने आगोश में ले लिया। इसके पूर्व कि ग्रामीण कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग गांव के पंद्रह घरों तक फैल गयी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बूझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी गांव में पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में ओसिहर प्रसाद के अलावा जुबैदा खातून तथा मतिया देवी सहित पंद्रह लोगों के घर जलकर राख हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से इन घरों की करीब बीस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। स्थानीय मुखिया सहित गणमान्य लोगों ने अग्नि पीड़ित गांव का दौरा कर प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री व राशि उपलब्ध कराने की मांग की।